नई दिल्ली: कल सोमवार को नई दिल्ली के लाल किले पर स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तिरंगा फहरायेंगे वहीं लाल किले की प्राचीर से वह देशवासियों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सो से तो लोग आयेंगे वहीं विदेशों भी कई गणमान्य नागरिक हिस्सा लेंगे। लाल किले को पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों ने रविवार की सुबह से ही सुरक्षा के घेरे में ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुख्य आयोजन स्थल लाल किले और इसके आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा का जिम्मा 13 हजार सुरक्षाकर्मियों के कांधों पर रहेगा। इनमें दिल्ली पुलिस के पांच हजार और अन्य सुरक्षा बलों के आठ हजार से अधिक जवान शामिल है, जिन्हें रविवार की सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है।
विमान भेदी तोप भी तैनात
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार है। नई दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर दिया गया है। स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर विमान भेदी तोपों को तैनात कर दिया गया है। ये तोपे किसी भी हवाई घुसपैठ को रोकने के लिये मुस्तैदी से खड़ी कर दी गई है। इसके अलावा एनएसजी के चुस्त दुरूस्त कमांडो भी स्थिति पर नजर रखने के लिये तैनात किये गये है।
आस-पास के घरों की जानकारी
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के आस-पास रहने वाले लोगों की जानकारी एकत्र कर ली गई है और घरों की छतों, बालकनी आदि पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। घरों में रहने वाले लोगों के अलावा आने वाले मेहमानों की जानकारी पुलिस ने अपने यहां दर्ज कर ली है।