May 28 2016 07:21 AM
लखनपुरी: ग्राम बिरनपुर निवासी 80 वर्षीय गुमान सिंह ने जीवन के इस पड़ाव में शिक्षित अपना बरसो पुराना सपना पूरा किया है. ज़िन्दगी हर अशिक्षित रहने की वजह से गुमान तरक्की से हमेशा दो कदम दूर रहे.
जानकरी के अनुसार, संकुल केन्द्र बिरनपुर में आयोजित पूर्व माध्यमिक प्राथमिक समतुल्यता परीक्षा में 32 उम्रदराज लोगों शमी हुए है. जिसमे 21 महिलाएं और 11 पुरूष शामिल है. इस परीक्षा में बुजुर्ग शामिल होकर शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को संवार रहे है.
केंद्राध्यक्ष रामचंद्र शोरी ने जानकारी देते हुए बताया गुमान सिंह ने पूरे उत्साह के साथ परीक्षा मेंशामिल हो कर दूसरे उम्रदराज का भी उत्साह बढ़ाया.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED