70 साल के बुजुर्ग से लूटे 20 लाख, शादी का झांसा देकर

70 साल के बुजुर्ग से लूटे 20 लाख, शादी का झांसा देकर
Share:

कहते हैं इश्क में पड़े हुए व्यक्ति कों कुछ भी होश नही रहता हैं कि वो क्या कर रहा हैं और उसका परिणाम क्या होगा. इश्क उम्र कों देखकर नही होता हैं. शायद इस खबर कों पढ़कर आप समझ जायेंगे. ये खबर इलाहाबाद कि हैं यहाँ एक 70 साल का बुजुर्ग एक लड़की के प्यार में कुछ इस तरह पड़ा कि 20 लाख रुपए लुटा बैठे. 

दरअसल मामला ये है कि 70 साल के रामकुमार (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके में रहते थे. वे एक सरकारी महकमे से रिटायर्ड हैं. पत्नी का देहांत हो चुका है. उनके खाते में कुल मिलाकर करीब तीस लाख रुपये जमा थे. उनके लखपति होने कि खबर सबको पता थी क्युकी वो खुद ये बात चाय कि दुकान में बैठकर सबको बताते थे. इसी दौरान चाय दुकान पर ही एक शख्स से रामकुमार की मुलाकात हुई. उसने बड़े मियां को शादी का झांसा दिया. मगर उन्हें विश्वास नहीं हुआ. तब उस शख्स ने मोबाइल फोन पर रामकुमार की बात एक युवती से कराई. जिससे राजकुमार उस व्यक्ति के झांसे में आ गये.

राजकुमार कों युवती का नंबर भी  मिल गया तथा उसके और युवती के बीच घंटो बाते होने लगी. इसी बीच एक दिन युवती नें राजकुमार से 2 लाख रुपए मांग लिए राजकुमार नें भी बिना देर किये 2 लाख रुपए युवती के पास पंहुचा दिए. राजकुमार प्यार में इतना पागल हो चुका था कि वो युवती कि चालाकी समझ ही नही पाया था जाल में फसते चला गया और फोन में बात करते करते ही उसने युवती कों 20 लाख रुपए दे डाले. फिर भी उसकी चालाकी नही समझ पाये.


पैसे लेने के लिए युवती खुद कभी नही आई उसने हमेशा एक लड़के कों भेजा और प्यार में पागल राजकुमार उसे पैसे देता रहा राजकुमार कि इस हरकत का पता जब उसके बेटों कों चला तब उन्होंने राजकुमार से बात कि तब उन्हें पूरा माजरा समझ आया और फिर बच्चे राजकुमार कों लेकर धूमनगंज थाने पहुचे और मामले कि शिकायत की. पुलिस ने इस मामले की तहरीर तो ले ली मगर अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस युवती के फोन नंबर की जांच कर रही है. साथ ही उस शख्स को भी तलाश किया जा रहा है. जिसने बड़े मियां को शादी का सपना दिखाकर ठगी का शिकार बनवा दिया.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -