सेना और जेहादियों की मुठभेड़ में 70 मरे

दमश्कि : सीरिया में सेना और जेहादियों के बीच जारी मुठभेड़ में 70 लोगों के मारे जाने का समाचार है. सीरियाई सेना आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है. यह लड़ाई अलेप्पो शहर के पास हुई. सीरिया में फरवरी से पूरे देश में संघर्ष विराम जारी है. यह रूस और अमेरिका के दबाव में संभव हो पाया था, लेकिन हाल के दिनों में हमले बढे है.

गत दो सप्ताह में अलेप्पो में 300 से ज्यादा लोग मारे गये हैं. यूएन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा यदि यही हाल रहा तो करीब 4 लाख लोगों को तुर्की भागने को मजबूर होना पड़ेगा. कामूना कैम्प तुर्की की सीमा से 10 किमी और सरमाँदा से 4 किमी है.

सीरियन आब्जरवेटरी फार ह्यूमन राइट्स का कहना है कि कैम्प पर हुए हवाई हमले में बच्चे और महिलाएं भी निशाना बनी. अमेरिका ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कैम्प में रह रहे लोग मुश्किल हालत में है. इन पर सैन्य हमले का स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -