ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है की उन्होंने अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि होने का दावा करके लोगों से ठगी करते थे. अपराध शाखा के SSP मुबसिर लातिफी ने बताया कि ‘‘हमें कठुआ के विजय कुमार गुप्ता से शिकायत मिली कि कुछ लोगों ने बीमा कंपनी का प्रतिनिधि होने का बहाना कर उससे 37 लाख रूपये ठग लिए. उसने पहले उस कंपनी में कुछ निवेश किए थे.’’

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे कई बार फोन किया और उसे बताया कि उसकी पॉलिसी खत्म हो गई है और इसे फिर से शुरू करने के लिए उसे कुछ रुपये जमा करने होंगे. पीड़ित ने बताया कि, ‘‘जब तक उसे पता चलता कि उनसे ठगी हो चुकी है तब तक वह आरोपी के विभिन्न खातों में 37 लाख रूपये जमा कर चुका था. आरोपियों ने खुद को बीमा कंपनी के कर्मचारी बताया था.’’ 

लातिफी ने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने मामले की जांच की और उसे दिल्ली भेजा गया जहां मामले का भंडाफोड़ हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपिरों के पास से 15 लाख रूपये भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान चंद्रशेखर कांडपाल, शिव कुमार, अनिल कुमार, अरूण दास, राजीव तंवर, सचिन भारद्वाज और पुष्कर चौधरी के रूप में हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -