एक वर्ष के अंदर भाजपा ने खोए अपने 7 धुरंधर नेता, अटल जी और सुषमा स्वराज जैसे बड़े नाम शामिल
एक वर्ष के अंदर भाजपा ने खोए अपने 7 धुरंधर नेता, अटल जी और सुषमा स्वराज जैसे बड़े नाम शामिल
Share:

नई दिल्‍ली: भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्‍ली स्थित एम्‍स में देहांत हो गया। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे अरुण जेटली को सांस लेने में समस्या होने पर 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि भाजपा ने पिछले एक वर्ष में अरुण जेटली सहित अपने 7 बड़े नेताओं को खोया है। इनमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का नाम शामिल हैं।

बलरामजी दास टंडन । निधन- 14 अगस्त, 2018
छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का 14 अगस्‍त, 2018 को देहांत हुआ था। उनकी आयु 90 वर्ष थी। उन्‍हें बेचैनी होने के बाद डॉ। बीआर अंबेडकर स्मारक अस्पताल ले जाया गया था। जहां बाद में उनका निधन हो गया था। 

अटल बिहारी वाजपेयी । निधन- 16 अगस्त, 2018
पूर्व पीएम और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्‍त, 2018 को हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी को किडनी नली में संक्रमण, छाती में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून 2019 को एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया। 

मदन लाल खुराना । निधन- 27 अक्टूबर, 2018
दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना का देहांत 27 अक्‍टूबर, 2018 को हुआ था।  मदन लाल खुराना दिल्ली के 1993 से 1996 तक मुख्यमंत्री रहे थे। 2001 में उन्हें राजस्थान का गवर्नर भी बनाया गया था।

अनंत कुमार । निधन- 12 नवंबर, 2018
भाजपा नेता अनंत कुमार का देहावसान 12 नवंबर 2018 को हुआ था। वह कई बार सांसद भी रहे थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पहले बीजेपी सरकार और फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार में मंत्री पद भी संभाला था। वह कैंसर से पीड़ित थे।

मनोहर पर्रिकर । निधन- 17 मार्च, 2019
गोवा के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का देहांत 17 मार्च, 2019 को हुआ था। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।  

सुषमा स्वराज । निधन- 6 अगस्त, 2019 
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्‍वराज का देहांत 6 अगस्‍त, 2019 को हुआ था। वह 67 वर्ष की थीं।  हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ था।  

जेटली के निधन से पूरे सियासी जगत में शोक लहर, सोनिया गाँधी ने कहा- हमेशा याद रहेंगे

इस दिग्गज भाजपा नेता का भी हुआ निधन, बड़े-बड़े नेता मानते थे प्रतिभा का लोहा

गंभीर ने अरुण जेटली को बताया पिता सामान, कहा - मेरा एक हिस्सा चला गया...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -