लाल किले पर PM मोदी ने फहराया तिरंगा, दी देश को आजादी की बधाई
Share:

भारत देश आज 69वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। यह PM मोदी का दूसरा मौका है झंडा फहराने के बाद PM मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश को आजादी की बधाई दी।

पढ़िए नरेंद्र मोदी का देश को संबोधित करते हुए भाषण

  • प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी 
  • को पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया 
  • पूर्व पीएम मनमोहन साथ सोनिया गांधी भी ललकिले पर मौजूद 
  • बजे पीएम मोदी ने लालकिले से झण्डा फहराया 
  • बजे पीएम मोदी ने बुलेटप्रूफ गलस के बिना जनता से सीधा संवाद किया 
  • विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र का सवेरा है - मोदी 
  • 125 भारतीयो के संकल्प का सवेरा है - मोदी 
  • भारत के कोने कोने मे एकता है - मोदी 
  • भारत का गुणगान दुनिया मे होकर रहेगा - मोदी 
  • देश की एकता हमारी सबसे बड़ी पूंजी है 
  • भारत की विविधता की तारीफ दुनिया मे है 
  • भारत के जन जन मे सरलता 
  • सद्भाव ही देश की पूंजी है 
  • भारत विभिन्नताओ का देश है 
  • जातिवाद और संप्रायदवाद की जगह नही 
  • लोगो की भागीदारी से देश चलाना होगा 
  • हमे टीम इंडिया की तरह काम करना है 
  • जंभागीदारी हमारी ताकत है 
  • देश नए समर्त्य के साथ आगे बढ़ रहा है
  • समय सीमा मे काम होगा 
  • जनधन योजना मे 17 करोड़ खाते खुले 
  • मे देश के गरीबो को सलाम करता हु
  • हमने गरीबो की सुध ली 
  • विकास के पिरामिड मे गरीब भी जुड़ गए 
  • करीबों को जोड़कर नीव मजबूत करना है 
  • गरीबो के लिए पीएम जीवन ज्योति योजना 
  • योजना बनाना नही उसे पूरा करना है 
  • सिर्फ 12 रु मे जीवन बीमा किया 
  • 100 दिन मे 10 करोड़ परिवारों ने बीमा कराया 
  • ये समय सीमा मे काम करने का नतीजा है 
  • 60 साल मे 40 फीसदी के पास बेंक खाता नही था 
  • सोचता हु , देखता हु , यह हमारे यहा नही 
  • गरीबो के बूते टीम इंडिया आगे बढ़ेगी 
  • गरीब का बोझ वियक्स पर पढ़ता है ये गलत है 

स्मार्ट विलेज योजना की हो सकती है घोषणा सूत्रों के अनुसार पीएम अपने भाषण में किसानों और उनकी समस्याओं के बारे में बात करने के साथ ही ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज जैसी योजना की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री लोगों को सरकार के एक साल में किए गए कामों की याद दिलाते हुए स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र करते हुए इसे आगे बढ़ाए जाने का एलान भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस अभियान के दौरान 4.39 शौचालय बनाए जाने का टारगेट रखा गया था जिसमें एक साल में 1.41 लाख नए शौचालय बनाए जा चुके हैं। पीएमओ के सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त के बाद नए बनाए जा रहे शौचालयों की स्थिति को लेकर आंकड़े जारी किए जाएगें। पीएम गुड गवेर्नेंस के लिए कुछ नए कदम उठाए जाने का एलान भी कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है की प्रधानमंत्री इस बार लाल किले से नित नई योजनाओ की घोषणा कर सकते है। इनमे सड़क दुर्घटना के मरीजो के लिए स्पॉट बीमा योजना।

स्पॉट इंश्योरेंस स्कीम की हो सकती है घोषणा सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएम लाल किले से नई स्कीम्स का भी एलान कर सकते हैं। इनमें रोड एक्सिडेंट के मरीजों के लिए स्पॉट इंश्योरेंस स्कीम। बुजुर्गों के लिए पेंशन स्कीम का एलान भी कर सकते हैं। पीएम ट्रॉमा सेंटर में लाए जाने सड़क दुर्घटना के मामलों में मरीजों के मुफ्त उपचार और स्पॉट इंश्योरेंश को मैंडेटरी कर सकती है । इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष शुरू किए गए बेटी बचाओ अभियान पर पीएम मोदी इस बार इस योजना को आगे बढ़ाते हुये बेटियो की पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी किसी योजना का ऐलान कर सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है की इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कई योजनाओ की बरसात कर सकते है। वहीं मोदी के भाषण को सुनने के लिए जनसमुदाय होगा और कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी तिरंगा फहराएंगे। खबरें  यह भी आ रही है की पिछली बार लाल किले से सम्बोधन के पहले जिस तरह मोदी ने सुरक्षा घेरे को हटा दिया था उसी प्रकार इस बार भी बुलेटप्रूफ ग्लास को हटाकर जनता से सीधा संपर्क कर सकते है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -