इस बकरे के लग चुके है 48 लाख रूपये, मालिक को है 61 लाख रूपये की आस
इस बकरे के लग चुके है 48 लाख रूपये, मालिक को है 61 लाख रूपये की आस
Share:

भरतपुर/भीलवाड़ा. क्या कभी किसी बकरे की बोली लाखों में हो सकती है वह भी 61 लाख रूपये, सुनकर हैरानी हो गई होगी, लेकिन यह सत्य है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के भीलवाड़ा में इस बहुत ही ज्यादा स्पेशल बकरे को खरीदने की होड़ लगी हुई है. व लोगो ने इस बकरे की 48 लाख रूपये तक बोली लगा दी है परन्तु इसके मालिक गोविंद चौधरी ने इसे 61 लाख रूपये से कम में बेचने की इच्छा नही है. उन्हें लगता है की इसकी और ज्यादा कीमत मिलेगी. व आपको बता दे की आखिरकार इस बकरे की बोली इतनी लगने का कारण क्या है. दरअसल इस बकरे के कान के पीछे कुछ इस प्रकार की आकृतियां बनी है जिन्‍हें देख कर लगता है कि 'यासीन' (कुरआन की एक आयत) और 'मुहम्‍म्‍द' जैसे शब्‍द उकेरे हुए हों। इसलिए बकरीद पर कुर्बानी देने के मकसद से बकरा खरीदने वाले लोग इसके लिए ऊंची बोली लगा रहे हैं। 

व ऐसा नही है की गोविंद इस बकरे की अच्छी तरह से देखरेख नही करते है आपको बता दे की गोविंद वैसे तो भरतपुर जिले के रहने वाले है व भीलवाड़ा में रहते है. व गोविंद ने बकरे के खाने के लिए बेहद ही खास इंतजाम किया है वह इस बकरे को खाने के लिए रोज काजू बादाम देते है व गोविंद अपने इस 17 महीने के बकरे को एक एयरकंडीशंड कमरे में रखते है. गोविंद ने यह बकरा 9.50 लाख रुपए में खरीदा था। व गोविंद को उम्मीद है की बकरीद के मौके पर उन्‍हें बकरे का अच्‍छा दाम मिल जाएगा, तथा इस बकरे की ऑनलाइन बिक्री भी हो रही है.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -