पुलिस महानिदेशक का बड़ा बयान, कहा- 'जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा में 60 फीसदी की कमी...'
पुलिस महानिदेशक का बड़ा बयान, कहा- 'जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा में 60 फीसदी की कमी...'
Share:

जम्मू: पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर केंद्र शासित जम्मू कश्मीरी में सुरक्षा परिदृश्य की स्थिति की जानकारी दी जा चुकी है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्ष  2020 में अब तक के डेढ़ महीने में गत वर्ष  की तुलना में आतंकी हिंसा में 60 प्रतिशत की कमी देखी गई है.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था की स्थिति की कोई बड़ी समस्या नहीं है. आतंकवादियों से मुठभेड़ के स्थलों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी नहीं हो रही है. वहीं इस बात पर उन्होंने कहा इस साल 13 फरवरी तक 20 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. चार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा श्रीनगर में ग्रेनेड हमलों में शामिल 12 आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 43 ओवर ग्राउंड वर्कर भी पकड़े गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 10 जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के थे. घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों को बन टोल प्लाजा के पास मार गिराया गया. 11 आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह ने सुरक्षाबलों खासतौर से जम्मू कश्मीर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों व सेना के आपसी समन्वय की प्रशंसा की. उन्होंने संतोष जताया कि उपराज्यपाल शासन में कोई भी बड़ी कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं हुई है. दिलबाग सिंह ने बताया कि सर्विलांस तंत्र को मजबूत किया गया है. इसके परिणाम में दक्षिण कश्मीर के सात युवाओंं जोकि आतंकवादी बनने के लिए जा रहे थे उन्हें उनके परिवारों को सौंपा गया है.

शरणार्थी शिविर में ईसाईयों को घर में घुसकर पीटा, चर्च और स्कूल में की तोड़फोड़

'धंधा करती है' कहकर युवती को उठा ले गए दो पुलिसवाले, एक कमरे में ले जाकर...

चोर ने उड़ाए 2.67 करोड़ की ज्वेलरी, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -