मॉडल दीप्ति बखाई की 6 वर्षीय बेटी फियोना कर रही है बॉलीवुड में डेव्यु

मॉडल दीप्ति बखाई की 6 वर्षीय बेटी फियोना कर रही है बॉलीवुड में डेव्यु
Share:

राजकोट : जी हाँ मॉडल दीप्ति बखाई की 6 वर्षीय बेटी फियोना बखाई अब जल्द ही बॉलीवुड में भी नजर आने वाली हैं। हम आपको बता दे कि फियोना बॉलीवुड मूवी ‘हाउसफुल-3’ में जैकी श्रॉफ की बेटी बनी हैं। हाउसफुल सीरिज की अगली फिल्म  जल्द ही रिलीज होने वाली है इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे मंझे एक्टर भी हैं। गौरतलब है कि फियोना तीन साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। 

राजकोट में रहने वाली फियोना बखाई 3 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। वे ‘इमेजिनेशन को जोड़ो’, ‘वॉक्सवेगन’, ‘एल एफ फूड’, ‘होर्लिक्स’, ‘एमआरएफ टायर’ सहित एक इंटरनेशनल स्कूल की एड में भी नजर आ चुकी हैं।

राजकोट की एसएनके स्कूल में पढ़ने वाली फियोना की मम्मी दीप्ति बखाई मॉडल हैं। वे कैटलॉग बैनर और रैंप पर पिछले 9 सालों से मॉडलिंग कर रही हैं। वहीं, फियोना के पापा अमितभाई बखाई टूल्स एंड मशीनरीज के बिजनेस से जुड़े हैं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -