मिस्र में नेशनल सिक्युरिटी बिल्डिंग के करीब आतंकी हमला, 6 घायल
मिस्र में नेशनल सिक्युरिटी बिल्डिंग के करीब आतंकी हमला, 6 घायल
Share:

मिस्र : मिस्र की राजधानी काहिरा के नजदीक शुव्रा अल-खीमा इलाके में आज सुबह एक नेशनल सिक्युरिटी बिल्डिंग में हुए बम ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय समय के अनुसार ये ब्लास्ट रात करीब 2 बजे कार बम के माध्यम से किए गए. जानकारी के अनुसार यहाँ कम से कम 3 ब्लास्ट होने की खबर है. ये ब्लास्ट इतने जबरदस्त थे कि पूरे शहर में इन्हें महसूस किया गया. घमाकों के आसपास वाली जगहों की इमारतों के कांच टूट गए हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. एक अधिकारी ने बताया कि ये बम एक कार में लगाए गए थे. एक स्थानीय दुकानदार मोहम्मद अली ने बताया कि उन्होंने एक अज्ञात शख्स को कार पार्क करते देखा था और कुछ ही देर बाद ही उसमें ब्लास्ट हो गया.

हमले के पीछे आतंकी संगटन इस्लामिक स्टेट (IS) का हाथ माना जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगटन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि कुछ समय पहले ही मिस्र के अटॉर्नी जनरल की काहिरा में कार बम ब्लास्ट के जरिए हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इसी महीने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी ने आतंकवाद के खिलाफ एक नए कानूनों को मंजूरी दी है, ताकि आए दिन होने वाली आतंकी घटनाओं को रोका जा सके.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -