होंगझोउ : चीन के 50 वर्षीय यान एक अनोखा प्रयोग करने चले थे, पाइल्स की शिकायत से 10 साल से पीड़ित यान ने खुद ही ऑपरेशन करने का तय किया, इस कोशिश से पहले ऑपरेशन की जानकारी इंटरनेट से ली और तेैयारी की, आइना पीछे रख कर एक 6 इंच के छुरे से अपने पाइल्स हटाने लगे, अचानक ही संतुलन बिगड़ जाने से छुरे पर बैठ गए और छूरा अंदर ही रहा गया,
दर्द से चिल्ला रहे यान की आवाज़ जब पड़ोसियों ने सुनी तो उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया, डॉक्टरों ने चुरा निकल दिया है और अब वो ठीक है . पर डॉक्टरों ने रिपोर्ट देख कर बताया की उन्हें पाइल्स है ही नहीं, उन्हें एक मनोरोग है जिसमे पाइल्स होने का आभास होता है, एक बार भी पिछले 10 सालो में यान ने पाइल्स पर डॉक्टरों से सलाह नहीं ली थी.