सिवनी जिले में डाईरिया से 6 मरे, 100 बीमार
सिवनी जिले में डाईरिया से 6 मरे, 100 बीमार
Share:

सिवनी: आदिवासी बहुल घंसौर ब्लाक सहित 6 गाँवों में उल्टी–दस्त से 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग बीमार हो गये. पीड़ितों को घंसौर के अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ व्यवस्था नाकाफी लग रही है. कलेक्टर धनराजू एस ने घंसौर अस्पताल पहुंचकर स्तिथि का जायजा लिया|

गौरतलब है कि गत दिनों क्षेत्र में आई आंधी–तूफान और हल्की बारिश के बाद इलाके के आधा दर्जन गाँव के लोग डायरिया और उल्टी-दस्त से ग्रसित हो गये. घंसौर के अलावा अतरिया, छितापार, जाम , बिनेकी, बांद्रा, भालीवाडा पहाड़ी शामिल है|

मृतकों में सरोज बाई (65), रमेश बेनिलाल (45), मगनु हिम्मत((60), तिलोक गौंड, गिरानी गौंड(64) और इत्तू गौंड(50) शामिल हैं. कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और इलाज में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. जानकारी मिलते ही डीएचओ ने जरुरी दवाइयों के साथ डाक्टरों का दल रवाना कर दिया|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -