इस मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है केरल की ये 6 जगह..

इस मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है केरल की ये 6 जगह..
Share:

घूमने का शौक आपको भी होगा और अगर कहीं जाने का सोच रहे हैं तो केरला बेस्ट जगह हो सकती है. केरल दक्षिणी भारत का एक ऐसा राज्य है जो अपने प्राकृतिक खूबसूरती का जीता जागता उदाहरण है. यहाँ आपको ऐसी जगह देखने को मिलेगी जिसे देखकर आपका दिल भी बाग़-बाग़ हो सकता है. केरल का टूरिज्म देश के पहले पायदान में आने वाले राज्यों में से एक है. अगर आप अभी केरल नहीं गए हैं लेकिन अब यहां जाने का मूड बना रहे हैं तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यहां घूमने के लिए सही समय क्या है. इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं केरल में कौनसी जगह सबसे बेस्ट हैं. 

केरल एक दक्षिणी राज्य है इसलिए यहां बारिश और मौसम खराब होने की संभावना बहुत अधिक होती है. अगर आप फैमिली के साथ केरल घूमने का मूड बना रहे हैं तो सही समय पर यहां घूमें. 

सितंबर से मार्च है पीक सीजन
आपको बता दें, केरल घूमने का पीक सीजन सितंबर से लेकर मार्च है. इन सात महीनों में केरल का मौसम बहुत सुहावना और ठंडा रहता है. अगस्त लास्ट में केरल से मानसून चला जाता है और यहां के सभी हिल स्टेशनों का मौसम समय बिताने के लिए अनुकूल होता है. पीक सीजन के दौरान केरल में थेक्कडी, मुन्नार, कोवलम, एलेप्पी और कुमारकोम घूमा जा सकता है. हालांकि पीक सीजन में आपको यहां होटल और घूमना-फिरना थोड़ा महंगा पड़ सकता है.  

ये 6 जगहें केरल में बेस्ट

1. अगर आप केरल जाकर हाउसबोट पर रहने और पानी का दौरा करना चाहते हैं तो अलेप्पी जरूर जाएं. अलेप्पी को 'पूरब का वेनिस' कहा जाता है.

2. मुन्नार सिर्फ केरल का ही नहीं बल्कि देशभर के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है. मुन्नार में आप हरी चाय के खेतों को करीब से देख सकते हैं. यहां का मौसम हर वक्त ठंडा रहता है. अगर आप केरल की खूबसूरती को महसूस करना चाहते हैं मुन्नार जरूर जाएं.

3. वाइडलाइफ शौकीनों के लिए केरल की थेककडी जगह बेस्ट है. अगर आपके साथ बच्चे हैं तो आप उन्हें यहां वन्यजीव हाथी, बाघ और गौर सहित कई प्रजातियों के जानवर दिखा सकते हैं. दुनिया भर के पर्यटकों को थेककड़ी की खूबसूरती आकर्षित करती है.

4. केरल का कोवलम, हवाह बीच, द लाइटहाउस बीच और कोवलम बीच के लिए जाना जाता है. यहां पर्यटक सन बाथ, स्विमिंग और क्रूजिंग सहित केरल की मशहूर आयुर्वेदिक बॉडी मसाज का मजा उठा सकते हैं.

5. वायनाड वाकई केरल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह जगह हरे भरे पर्वतों अैर प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जानी जाती है. यहां आपको खाने पीने की कई लोकल चीजें आसानी से मिल जाएंगी.

6. कोजहिकोडे केरल की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक श्रेष्‍ठता के लिए जाना जाता है. इसे केरल का व्यापार क्षेत्र भी कहते हैं. कालीकट का मालाबार फूड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो बेस्ट हैं ये सनसेट पॉइंट्स

सस्ते में करना चाहते हैं विदेश यात्रा तो इन 5 देशों में जाएं

पार्टनर के साथ खास पल बिताने के लिए बेहतरीन हैं ये Beach Resorts

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -