लंदन: ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में एक 17 वर्षीय प्रवासी लड़के ने तीन ब्रिटिश बच्चियों की हत्या कर दी, जिनकी उम्र 6, 7, और 9 साल थी। इस घटना के बाद ब्रिटेन में दंगे भड़क गए, जिसमें मुस्लिम और ब्रिटिश समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 जुलाई, 2024 को गायिका टेलर स्विफ्ट के योगा और म्यूजिक कार्यक्रम में इस प्रवासी ने चाकू से हमला कर बच्चियों की हत्या कर दी। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका नाम उजागर नहीं किया। मीडिया में उसका नाम एक्सेल रबुदाकाना बताया गया है, जो एक अश्वेत व्यक्ति है। पुलिस का कहना है कि वह ब्रिटेन में ही जन्मा है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ जगह दावा है कि, वो प्रवासी शरणार्थी है, जो मुस्लिम समुदाय से है।
गोरे लोगों के प्रोटेस्ट के खिलाफ इस्लामिक रेडिकल्स में पूरे ब्रिटेन में मोर्चा खोल दिया है। आर पार की लड़ाई की धमकी दे रहे हैं।
— P.N.Rai (@PNRai1) August 3, 2024
चुनाव के दौरान ऋषि सुनक ने चेतावनी दी थी अगर आपने स्टारमर को वोट दिया तो वह 100 दिन के भीतर ब्रिटेन के टुकड़े कर देगा।
स्टारमर ने सिर्फ 30 दिन लिया pic.twitter.com/nCmT6fUAAR
वहीं, बच्चियों की हत्या के बाद, ब्रिटेन में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और अवैध प्रवासियों और इस्लामी कट्टरपंथ से देश को बचाने की मांग लेकर प्रदर्शन करने लगे। इसके जवाब में कई मुस्लिम समूह भी सड़कों पर उतर आए और पथराव आगज़नी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मुस्लिम प्रदर्शनकारी चाक़ू और कुल्हाड़ी से ब्रिटिश लोगों को धमकाते हुए नज़र आ रहे हैं। मुस्लिम डिफेन्स लीग पर उत्पात मचाने का इल्जाम लगा है, जो ब्रिटेन का एक इस्लामी संगठन है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि मुस्लिम भीड़ ब्रिटेन के शहरों में अल्लाहू अकबर के नारे लगा रही है। ब्रिटेन के लोग इन प्रवासियों को देश से निकालने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
This isn’t Somalia.
— Nick Sortor (@nicksortor) August 4, 2024
Not Iraq.
Not Pakistan.
This is the UK.
A white Briton was walking alone in the streets and got attacked by a Muslim mob armed with sticks
And the UK Prime Minister is saying the men with sticks are the victims.
INSANE. pic.twitter.com/fLV1PwtGQg
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टारमर ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों को नहीं छोड़ा जाएगा और इस पूरे प्रदर्शन का जिम्मा दक्षिणपंथी समूहों पर डाला है। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रदर्शन करने वाले पछताएंगे और पुलिस जल्द ही इन लोगों पर कार्रवाई करेगी। हालाँकि, ब्रिटेन पुलिस पर आरोप है कि वो हमलावरों पर नरमी बरत रही है और बच्चियों की मौत पर कार्रवाई की मांग कर रहे ब्रिटिश लोगों को ही पकड़ रही है।
10 महीने पहले गायब हुई थी लड़की, अब वीडियो बनाकर मां-बाप को दी ये धमकी
सागर में दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत पर पीएम-राष्ट्रपति ने जताया शोक, किया मुआवज़े का ऐलान