मध्य प्रदेश में 150 पदों पर सरकारी नौकरी, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
मध्य प्रदेश में 150 पदों पर सरकारी नौकरी, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
Share:

मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी), भोपाल ने  विभिन्न तरह के कुल 150 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2018 है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से हैं...

जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक (डीईजीएम), पद : 09

योग्यता ...

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
- एमसीए (कम्प्यूटर साइंस)/एमबीए (सिस्टम/आईटी) की डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 25000 रुपये प्रतिमाह.

सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक (एईजीएम), पद : 117

योग्यता ..

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स अथवा डोएक-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त हो। अथवा 
- कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी/एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
- एमसीए (कम्प्यूटर साइंस)/एमबीए (सिस्टम/आईटी) की डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 15000 रुपये प्रतिमाह.

वरिष्ठ प्रशिक्षक, पद : 10 

योग्यता...

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी/बीई/बीटेक अथवा एमबीए (आईटी) की डिग्री प्राप्त हो। अथवा
- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ डोएक-बी लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ आईटी प्रशिक्षण/आईटी अध्यापन में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 25000 रुपये प्रतिमाह.

प्रशिक्षक, पद : 09 

योग्यता...

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी/बीई/बीटेक अथवा बीसीए की डिग्री प्राप्त हो. अथवा
- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ पीजीडीसीए या डोएक-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.
- इसके साथ आईटी प्रशिक्षण/आईटी अध्यापन में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.

वेतन : 20000 रुपये प्रतिमाह.

लेखापाल (अकाउंटेंट), पद : 05

योग्यता...

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से बीकॉम के साथ पीजीडीसीए उत्तीर्ण किया हो अथवा 
- बीकॉम (कम्प्यूटर एप्लीकेशंस) उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा
- बीकॉम के साथ निएलिट (डोएक)-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए अथवा
- एमबीए (फाइनेंस) के साथ पीजीडीसीए उत्तीर्ण किया हो अथवा 
- एमबीए (फाइनेंस) के साथ निएलिट (डोएक)-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए

वेतन : 9800 रुपये प्रतिमाह.

आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को)
- अन्य राज्यों के सभी वर्गों के आवेदकों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष
- मध्यप्रदेश के अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम 40 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम 45 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगी
 
चयन प्रक्रिया...

- सभी पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा
- परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू होगी

परीक्षा शुल्क...

- अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये
- मध्य प्रदेश के एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये 
- शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या कियोस्क सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा

आवेदन प्रक्रिया...

- वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) पर लॉगइन करें. अब इंग्लिश या हिंदी टैब पर क्लिक करें 
- इसके बाद होमपेज पर आपको ‘लेटेस्ट अपडेट्स’ विंडो नजर आएगी। इस विंडो के अंतर्गत 'ऑनलाइन आवेदन- म.प्र. एजेंसी फार प्रमोशन ऑफ इनफोर्मेसन टेक्नोलॉजी(MAPIT) ई-गवर्नेंस भर्ती परीक्षा - 2018 विज्ञापन नियमपुस्तिका संबंधित संशोधित नियम पुस्तिका' एडवर्टाइजमेंट लिंक दिखाई देगा.
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर पद से संबंधित लिंक के आगे दिखाई दे रहे पीडीएफ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा.
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 15 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख :  20 सितंबर 2018
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 13 और 14 अक्टूबर 2018

यह भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट में 300 से अधिक पदों पर नौकरी, 10वीं पास ही कर सकते हैं आवेदन

इस बैंक में 50 से अधिक पदों पर भर्ती, 13 सितम्बर है अंतिम तिथि

Cochin Shipyard limited में कई पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 60000 तक होगा वेतन

10वीं पास के लिए सरकार नौकरी, 29 हजार रु मिलेगी सैलरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -