बगदाद : सोमवार को इराक में एक के बाद एक हुए 3 सिलसिलेवार कई बम धमाकों में 59 लोगों की मौत हो गई. यहाँ पहला बम घमका बगदाद से सटे खालिस टाउन में हुआ. इसमें 37 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यहां एक ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर ब्लास्ट किया. पुलिस कैप्टन मो. अल-तमिमि ने बताया कि 'जिस गाड़ी में धमाका हुआ उसके ड्राइवर ने जब गाड़ी खड़ी की तो हमने उसे रोका. जिस पर उसने कहां कि वह थोड़ी देर में पास की मेडिकल दुकान से दवा लेकर आ जाएगा. उसके जाने के करीब 5 मिनट बाद ही कार में धमाका हुआ.'
इसके बाद दूसरा धमाका इराक के साउथवेस्ट में बसरा से सटे अल जुबैर में हुआ. यह धमाका भी भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ. इसमें 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं तीसरा धमाका बदगाद के नॉर्दन हिस्से हुसैनिया जिले में हुआ, इसमें 12 लोगों की मौत हुई. बता दें कि ईराक के कई ईलाकों पर इस्लामिक स्टेट (IS) का कब्जा है और इससे दो दिन पहले ही इस ने यहाँ सुसाइड धमाके कराए थे.