खुफिया एजेंसियां खंगाल रही है 5000 फेसबुक अकाउंटों को
खुफिया एजेंसियां खंगाल रही है 5000 फेसबुक अकाउंटों को
Share:

जयपुर : राजस्थान की खुफिया एजेंसी और एटीएस की टीम आतंकवाद के मद्देनजर 5000 फेसबुक अकाउंट को खंगाल रही है। आईएसआईएस के जिहादी युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए इन्हीं सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है। आईएस ऐसे युवाओं को निशाना बनाता है, जो धर्म विशेष पर चर्चा करते है। फेसबुक पर धार्मिक मामलों से जुड़े पोस्ट करते है।

आईएस से पहले इंडियन मुजाहिद्दीन ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्लीपिंग मोड्यूल का साम्राज्य खड़ा किया था। एनआईए गिरफ्त में आए टोंक के अबू अनस का भी सोशल अकाउंट खंगाला जाएगा। उससे जुड़े लोगों की सूची बनाएंगे। धर्म विशेष से जुड़े ग्रुप की पहचान कर फोलोअर पर नजर रखेंगे। धार्मिक उन्माद व कश्मीर पर बहस करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

आईएस कमांडर सिराज के फेसबुक अकाउंट और व्हाट्सएप पर चैटिंग से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि समाज विशेष के युवा उसके धार्मिक मामलों से जुड़े पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करते थे। इसके बाद उनमें ऑनलाइन बहस छिड़ जाती थी। वे दूसरे धर्म पर अभद्र टिप्पणी करते थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -