500 तीर्थयात्री नेपाल के पहाड़ों पर फंसे
500 तीर्थयात्री नेपाल के पहाड़ों पर फंसे
Share:

नई दिल्ली: करीब 500 भारतीय तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र हिलसा और सिमीकोट में फंस गए हैं. ये सभी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे थे. और खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान चलाने में भी मुश्किल आ रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय दूतावास नेपाल की सरकार और अधिकारियो से संपर्क में है स्वरूप ने बताया कि नेपाली अधिकारियों ने हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. जो कि मौसम की स्थिति पर निर्भर है। 

नेपाल पुलिस के मुताबिक करीब पचास तीर्थयात्रियों को हिल्सा से निकालकर सिमिकोट पहुंचाया गया है, और करीब सौ तीर्थयात्रियों को सिमिकोट से निकालकर नेपालगंज लाया गया है. और हिलसा में करीब 250 तीर्थयात्री हैं और इतनी ही संख्या में सिमीकोट में हैं. आज भी बचाव अभियान शुरू किया गया था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें परेशानी आई|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -