इन 5 टीमों ने जीते सबसे अधिक ODI मैच, दो टीम 500 के पार
इन 5 टीमों ने जीते सबसे अधिक ODI मैच, दो टीम 500 के पार
Share:

वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक महज दो ही टीमें ऐसी हुई है, जिन्होंने 500 से अधिक एकदिवसीय मुकाबलों में जीत का परचम लहराया है. वहीं तीन अन्य टीमें जल्द ही इस आंकड़ें के पास पहुंच सकती है. आइए ऐसे में आज जानते हैं एकदिवसीय क्रिकेट की 5 ऐसी टीमों के बारे में जिन्होंने सबसे अधिक जीत हासिल की है.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे की सबसे सफल टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 916 एकदिवसीय मैच खेलें हैं और इस दौरान टीम को 556 मैचों में जीत मिली है. 317 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. 9 मैच रद्द वहीं 34 मैच बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 वनडे विश्वकप जीतने का कारनामा भी अपने नाम कर रखा है.

भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 968 एकदिवसीय मुकाबले खेलें हैं और भारत ने 500 से अधिक कुल 502 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं इस दौरान भारत को 417 मैचों में हार मिली. जबकि 9 मैच रद्द वहीं 40 मैच बेनतीजा रहे. भारतीय क्रिकेट टीम वहीं 2 वनडे विश्वकप 1983 और 2011 अपने नाम कर चुकी है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कुल 927 एकदिवसीय मुकाबले खेलें हैं और पाक को इस दौरान 486 मुकाबलों में जीत मिली. हार का आंकड़ा 413 रहा है. पाकिस्तान के 8 मैच रद्द जबकि 20 मैच बेनतीजा रहे. पाकिस्तान ने 1992 में एक विश्वकप अपने नाम किया था. 

वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज ने 822 एकदिवसीय मुकाबले खेलें हैं और वेस्टइंडीज को इस दौरान 401 मुकाबलों में जीत जबकि 381 मैचों में हार मिली है. 10 मैच रद्द जबकि 30 मैच बेनतीजा रहें हैं. वेस्टइंडीज टीम 1975 और 1979 का विश्वकप जीतने में कामयाब रही थी 

श्रीलंका 

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 816 एकदिवसीय मुकाबले खेलें हैं और श्रीलंका को इस दौरान 376 मुकाबलों में जीत जबकि 399 मैचों में हार मिली है. 5 मैच रद्द जबकि 36 मैच बेनतीजा रहें हैं. श्रीलंका ने 1996 का विश्वकप जीता था. 

 

टेस्ट में इन 3 बल्लेबाजों ने मचाई है धूम, जड़ें है सबसे अधिक दोहरे शतक

दो साल और IPL नहीं छोड़ेंगे MS धोनी, इस बार भी टीम के रहने वाले है कप्तान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -