सीगेट ने लांच की 5 टीबी ड्राइव वाली हार्ड ड्राइव

लोगो की बढ़ती हुई जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए सीगेट ने एक नई ड्राइव की घोषणा की हैं. कंपनी ने दावा किया हैं की ये ड्राइव अब तक की सबसे ज्यादा पॉवरफुल ड्राइव होगी. ये सीगेट की पहली ऐसी ड्राइव होगी जो BarraCuda 5TB ड्राइव के साथ आ रही हैं.

सीगेट के द्वारा बैकअप प्लस 5TB की कीमत 189.99 डॉलर रखी गयी हैं. कंपनी ने ये भी कहा हैं की ये ड्राइव डाटा होल्डरों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं इसलिए इसे इतना पॉवरफुल बनाया गया हैं. कंपनी के अनुसार ये ड्राइव इसी महीने से ब्लैक,सिल्वर,रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध होगी. 

बैकअप प्लस सीगेट डैशबोर्ड साॅफ्टवेयर के साथ उपलब्ध होती है. जिससे यह  लोकल, मोबाइल, क्लाऊड और सोशल मीडिया बैकअप और मैक ओ.एस. के लिए NTSC ड्राइवर्स के साथ आसानी से उपलब्ध होगी. 

यह है दुनिया की सबसे बड़ी हार्ड ड्राइव

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -