बडनगर : उज्जैन सिंहस्थ से स्नान कर रतलाम लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे उज्जैन- बडनगर रोड पर मौलाना ग्राम के पास कार क्रमांक एमपी 43 सी 4284 का संतुलन बिगड़ने से पलट गई. गम्भीर घायल को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है.
पुलिस एसआई सत्येन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन के चालक द्वारा गलत साइड से वाहन ओवरटेक करने के कारण पुलिया से टकरा कर नाले में गिर गई. तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की ईलाज के दौरान बडनगर अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्राक्ष दवे (13) निवासी रतलाम को गंभीर हालत में इंदौर भेजा गया है.
मृतकों में आशा रवीन्द्र शर्मा (60), प्रभा प्रेम दवे (50) और अभय देवनाथ मिश्रा (15) सभी निवासी रतलाम शामिल हैं. इन तीनों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि वाहन चालक फरीद सलीम खान (30)रतलाम और उषा सतपाल डोगरा निवासी अमृतसर हाल मुकाम रतलाम की इलाज के दौरान बडनगर अस्पताल में मौत हो गई. मृत 5 लोगों के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गये.