इन चींजो को खरीदने का कोई सेन्स नहीं है लेकिन फिर भी लोगो ने इन्हे खरीदा है
इन चींजो को खरीदने का कोई सेन्स नहीं है लेकिन फिर भी लोगो ने इन्हे खरीदा है
Share:

दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जो बहुत ही ज्यादा रिच है और अपने पैसों को खर्च करने के लिए सोचते नहीं है। रिच लोगो को सिर्फ यह पता होता है कि उन्हें पैसों को खर्च करना है अब कहाँ करना है यह उन्हें सोचने की जरूरत नहीं होती है, वो कहीं भी खर्च कर देते है और कुछ भी खरीद लेते है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे सामन लेकर आए है जिन्हे खरीदने का कोई सेन्स नहीं है लेकिन फिर भी लोगो ने उन्हें खरीदा है।

1. Supreme Brick - यह ईंट है जो सिर्फ अपने लोगो की वजह से $30 देकर खरीदी गई है।

2. Jil Sander पेपर बैग - सिर्फ नाम की वजह से इसकी कीमत $290 है जिसे देकर इसे खरीदा गया है।

3. हीरे जड़े PG Tips टी बैग्स - अब तो आप समझ ही गए होंगे की इसमें खासियत क्या है। जी हाँ हीरे जड़े होने की वजह से इसकी कीमत $10,000 है। आपको बता दें की इसमें 280 हीरे जड़े हैं।

4. Prada पेपर क्लिप - Prada नाम होने की वजह से इसकी कीमत $185 है जिसे देकर इसे लिया गया है।

5. Chanel Boomerang - इसे देखकर यह नहीं समझ आ रहा है कि इसे उपयोग कहा किया जाएगा लेकिन इसकी कीमत $1,325 दी गई है

ये एक्टर कर सकते हैं The Great Khali की बायोपिक में उनका रोल प्ले

Video : रहस्यों से भरा हुआ है The Final Exit का दूसरा ट्रेलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -