जल्द लांच होंगे 4G Volte वाले सबसे सस्ते लाइफ स्मार्टफोन

नई दिल्ली : भारत में 4G आने के बाद लगभग हर दूसरे या तीसरे दिन नए नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है. 4G की सेवा सभी तक पहुच सके इसलिए रिलायंस कंपनी ने 4G जिओ के साथ अपने लाइफ ब्रांड को भी मैदान में उतारा जिसके अन्तर्गत अभी तक कई फ़ोन लांच किये गए है. वही अब खबर आ रही है लाइफ द्वारा कुछ ऐसे फोन लांच किये जायेंगे जो सबसे सस्ते होने.

खबरों के अनुसार माना जा रहा है रिलायंस कंपनी आपसे सबसे सस्ते फ़ोन जो की 4G सेवा को सपोर्ट करेंगे, को लांच करने की तैयारी में है. सबसे बड़ी ख़ास बात यह होगी की ये फ़ोन 4G के साथ वीओएलटीई को भी सपोर्ट करेंगे इसका मतलब यह हुआ की फोन में अनलिमिटेड वॉयस और विडियो कॉलिंग के अलावा डिजिटल कॉन्टेंट भी मिलेगा.

उम्मीद की जा रही है इस फीचर फोन्स की कीमत 1,000 रुपए 1,500 रुपए के बीच होगी. वही अगर आपको भी इस खास फ़ोन का इंतज़ार है तो थोड़ा रुकना होगा क्यकि ये फ़ोन हो सकता है दिसंबर के अंत तक या 2017 के शुरआत में लांच किये जाये.

LYF नें कम कीमत में लांच किया 128GB मेमोरी वाला नया स्मार्टफोन

photoscan से अपनी पुरानी फोटो को दे डिज़िटल रूप

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -