भोपाल में 43 नए कोरोना केस मिले, एक साथ पहली बार 74 मरीज हुए डिस्चार्ज
भोपाल में 43 नए कोरोना केस मिले, एक साथ पहली बार 74 मरीज हुए डिस्चार्ज
Share:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. इसमें हमीदिया के 28, होम्योपैथी कॉलेज के 26 और चिरायु अस्पताल के 20 संक्रमित मरीज शामिल है. भोपाल में पहली बार एक ही दिन में 72 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. अब तक कोरोना को हराकर 975 लोग अपने घर रवाना हो चुके हैं.  

 इसके आलावा शहर में 43 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 1534 पर पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार देर रात दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके बाद राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 56 मौत लोगों की जान जा चुकी है. यहां कोरोना के 503 एक्टिव केस हैं.

बता दें की जहांगीराबाद, मंगलवारा के बाद पुराने भोपाल का हनुमानगंज थाना क्षेत्र नया हॉट स्पॉट बन गया है. यहां संक्रामक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को यहां 15 नए पॉजिटिव पाए गए. इसमें से अधिकांश फूटा मकबरा, अली गंज, ईरानी डेरा के साथ अन्य क्षेत्र के लोग शामिल हैं. अलीगंज मस्जिद क्षेत्र में 30 के करीब संक्रमित लोग हो गए हैं, वहीं बाणगंगा में मरीजों की संख्या 25 को पार कर गई है. अब तक हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 45 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसी तरह टीला जमालपुर में चार नए पॉजिटिव पाए गए हैं. इधर बाणगंगा इलाके के 6 नए पॉजिटिव पाए गए है.

भोपाल कलेक्टर का आदेश, कन्टेनमेंट जोन छोड़कर सभी जगह खुलेगी शराब दूकान

इस शहर को कोरोना से मिली राहत, डिस्चार्ज केस की संख्या हुई ज्यादा

'सेरो-सर्वे' के तहत तैयार हो रही है कोरोना की रिपोर्ट, 'हर्ड इम्युनिटी का होगा खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -