चौंक जाओगे इस महिला की सही उम्र जानकर

जी हाँ आप फोटो में जिस महिला को देख रहे हे, उनके बारे में अगर आप जानोगे तो चौक जाओगे, सबसे पहले बता दे इस महिला का नाम जैमी चाउ हैं जो की सिंगापुर की रहने वाली हैं. फोटो में जैमी चाउ बहुत सुंदर लग रही हैं लगभग 22 साल की यंग लड़की जैसी. लेकिन हम आपको बता दें कि 22 साल जैसी यंग दिखने वाली जैमी चाउ की उम्र 42 है. साथ ही यह भी बता दे की इन मोहतरमा के दो नौज़वान बच्चे भी हैं|
 
चौक गए ना इनके बारे में जान कर. 22 साल जैसी यंग दिखने वाली लड़की की उम्र 42 हो सकती हैं. क्या अपने सोचा था इस बारे में? जैमी चाउ को देखकर उनकी उम्र के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, जैमी चाउ अपने यंग लुक को बनाये रखने के लिए हर महीने लाखो रुपए खर्च करती हैं. जैमी चाउ हर महीने सिर्फ अपने यंग लुक के लिए करब साढ़े छह लाख रुपए अपनी फिटनेस और ब्यूटी पर खर्च करती हैं|

जैमी चाउ अपने यंग लुक के लिए हर दो हफ्ते में कोरियन तकनीक के इस्तेमाल से फेशियल कराती है, साथ ही हफ्ते में दो बार अपने बॉडी शेप ट्रीटमेंट के लिए केम्ब्रिज थेराप्युटिक्स जाती हैं. साथ ही जैमी चाउ फैट घटाने के साथ बालों के लिए भी थैरेपी लेती हैं, और फिट और यंग दिखने के लिए वह रोजाना योगा प्रैक्टिस भी करती हैं|

आप सोच रहे होंगे इतनी सोहरत कैसे? आपको बता दे की जैमी चाउ के पास इस्तनी सोहरत उनके एक्स-हसबैंड  इंडोनेशियाई टायकून नूर्डियन कुआका की देन हैं. दोनों 15 साल तक साथ रहे उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. जैमी चाउ ने एलिमनी के तौर पर हसबैंड से 332,000 डॉलर मांगे थे. इसी मंजूरी पर 2011 में कोर्ट ने तलाक पर अपना फैसला सुनाया था.

इस फैसले में जैमी चाउ को अपने पति की प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा मिला, जसे वह पानी ब्यूटी व अपनी लग्जरी लाइफ के लिए खर्च कर रही है. और साथ ही जैमी ने 2015 में अपने ब्यूटी प्रोडक्स भी मार्केट में उतारे हैं और वो खुद भी इन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। फिलहाल जैमी चाउ दोनों बच्चों, पेरेंट्स और ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -