पंजाब में 414 नए मामले आए सामने, राज्य में कोरोना का कोहराम जारी
पंजाब में 414 नए मामले आए सामने, राज्य में कोरोना का कोहराम जारी
Share:

पंजाब में कोविड-19 के नये केस का मिलना जारी है. गुरुवार को प्रदेश में 414 केस आए, और 252 लोग ठीक हो चुके है. वहीं 6 लोगों की मृत्यु हुई. प्रदेश में अब तक कुल 11,301 केस सामने आए हैं, जिसमें 3391 मामले एक्टिव हैं. जिनमें से 7641 लोग ठीक हो चुके है. साथ ही 269 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

मरीज को ताज़ा हवा खिलाने ICU से बाहर ले गए परिजन, हुई मौत

प्रदेश में होशियारपुर में सबसे अधिक 81 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें से लुधियाना में 73, फतेहगढ़ साहिब में 20, फरीदकोट में 17, संगरूर में 16, अमृतसर में 14, पटियाला में 50, जालंधर में 41, मोहाली में 30, फाजिल्का में 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं, नवांशहर व कपूरथला में 8-8, मोगा में 4, मुक्तसर में 2, तरनतारन में 7, फिरोजपुर व रोपड़ में तीन-तीन, बरनाला व मानसा में पांच-पांच, गुरदासपुर व बठिंडा में एक-एक पॉजिटिव केस पाए गए.

शराब की होम डिलीवरी पर भड़की SC, कहा - ये कोई जरुरी चीज़ नहीं, हम आदेश क्यों दें ?

इसके अलावा कपूरथला में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. वहीं शहर में एक मृत्यु भी जानकारी  है. हालांकि इस मृत्यु को प्रदेश की आधिकारिक संख्या में ​सम्मिलित किया जाना बचा है. लुधियाना के केस अब 2,000 से अधिक निकल चुके हैं. पटियाला में बुधवार को 50 केस आए. पटियाला के सरकारी राजिंदरा चिकित्सालय में नाभा के 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रोगी को शुगर और दिल की दिक्कत थी. पंजाब के जिलों में मामलों की संख्या इस प्रकार हैं- लुधियाना (2059), जालंधर (1772), अमृतसर (1362), पटियाला (1131), संगरूर (844), एसएएस नगर (605), गुरदासपुर (323), पठानकोट (291), एसबीएस नगर (274), होशियारपुर (287), तरनतारन (242), फतेहगढ़ साहिब (244), फिरोजपुर (237), फरीदकोट (229), मोगा (229), बठिंडा (200), मुक्तसर (186), रोपड़ ( 180), कपूरथला (169), फाजिल्का (179), बरनाला (89), मनसा (860).

कोरोना काल में नहीं खाना है बाहर की मिठाई तो, इन सरल तरीकों से घर पर बनाएं ये शानदार मिठाई

शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाते हैं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन ?

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका, अब MLA नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -