कभी नहीं मरेगा इस 400 साल पुराने मंदिर का पुजारी, वजह कर देगी रोंगटे खड़े
कभी नहीं मरेगा इस 400 साल पुराने मंदिर का पुजारी, वजह कर देगी रोंगटे खड़े
Share:

आमतौर पर आपने देखा होगा कि मंदिरों में पुरुष ही पुजारी होते हैं. लेकिन कहीं-कहीं महिलाएं भी पुजारी का काम किया करती हैं, हालांकि क्या कभी आपने किसी रोबोट को पुजारी का काम करते हुए देखा है? तो आपको बता दें कि जापान में एक 400 पुराने बौद्ध मंदिर में रोबोट को पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया है. 

इस रोबोट का नाम एंड्रॉयड कैनन है, जिसे कि क्योटो के कोदाइजी मंदिर में रखा है और यह रोबोट मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है और वहां आने वाले श्रद्धालुओं को दया और करुणा के बारे में भी यह सीख देता है. जबकि, मंदिर के अन्य पुजारी इस काम में रोबोट की सहायता भी करते हैं. साथ ही  बता दें कि इस पर मंदिर के एक पुजारी टेन्शो गोटो कहते हैं कि यह रोबोट कभी नहीं मरेगा. यह समय के साथ खुद को और भी विकसित करता जाएगा. यहीं इस रोबोट की खासियत भी है. उनके मुताबिक, रोबोट से हमें उम्मीद है कि बदलते बौद्ध धर्म के अनुसार यह अपने ज्ञान में वृद्धि करेगा, ताकि लोगों को उनके सबसे कठिन मुसीबतों से दूर होने में मदद मिल सके. 

इस रोबोट पुजारी की बात की जाए तो रोबोट पुजारी करीब छह फीट लंबा है, जिसके हाथ, चेहरे और कंधे को बिल्कुल इंसानी त्वचा से मिलते-जुलते सिलिकॉन से तैयार किया गया है. लेकिन देखने पर यह पता चल जाता है कि यह रोबोट ही है. 

 

National Honey Bee Awareness Day : दुनियाभर में है 20 हजार प्रजाति, लेकिन 4 ही कर पाती है यह काम

दिन में तीन बार होती हैं गांधी जी की पूजा, भारत के इस शहर में मौजूद है मंदिर

चमगादड़ के पंख में होती है ये खास चीज़, रात में इसलिए कर पाते हैं कलाबाज़ी

28 साल के ऐश यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले इंसान, पार की 6400 KM की नदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -