मुंबई. महाराष्ट्र में रत्नागिरी के अरब सागर में एक बार फिर से बड़ी-बड़ी व्हेलों का आने का सिलसिला पुनः शुरू हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के रत्नागिरी के अरब सागर के किनारे पर इस बार एक बहुत बड़ी तकरीबन 40 फिट लंबी व्हेल पहुंच गई है. इसके बाद तुरंत ही महाराष्ट्र प्रशासन ने इतनी बड़ी व्हेल को पुनः गहरे सागर में भेजने की जुगत शुरू कर दी व इस दौरान सोमवार-मंगलवार को 9 घंटे के चले एक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इस बड़ी व्हेल को फिर से गहरे सागर में भेज दिया गया.
इस मामले में और भी अधिक जानकारी देते हुए वाइल्ड लाइफ के अफसरों ने बताया कि अरब सागर के किनारे पर लोगो के द्वारा फेंके गए खाने के सामान व कचरों के कारण ही यह छोटी बड़ी मछलियाँ यहां पर आ जाती है. इसी कारण से इन छोटी मछलियों को खाने ये विशालकाय व्हेल आई होगी और हाई टाइड में फंस गई होगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी तमिलनाडु के तूतीकोरिन बीच पर कई व्हेल मरी हुई पाई गई थी. रेसक्यू ऑपरेशन वाले कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई 40 फिट लंबी व्हेल को रेस्क्यू किया गया हो.