आपके लिए एक बेहतर अवसर -RDD गढ़वा, झारखण्ड (ग्रामीण विकास विभाग) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार दी गई निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें.
शैक्षिक योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से -
रिक्त पदों की संख्या - 40 पद
रिक्त पदों का नाम - जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 24-10-2016 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - मैरिट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा .|
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 17,000 /- रुपये रहेगा.
अधिक जानकारी के लिए -
http://garhwa.nic.in/doc/Notice/corrrected information for JE.pdf