ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल Apps जो गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेंगे
ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल Apps जो गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेंगे
Share:

एंड्रॉयड मोबाइल के लिए एप का ठिकाना गूगल प्ले-स्टोर पर है और आईफोन के लिए एपल एप स्टोर पर। एंड्रॉयड और आईओएस यूजर दोनों अपने-अपने एप स्टोर से अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल एप डाउनलोड करते हैं। कई बार हमें कुछ खास एप्स की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन ये एप ना तो एप स्टोर पर मिलते हैं और ना ही गूगल प्ले-स्टोर से आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम आपको पांच ऐसे एंड्रॉयड एप्स के बारे में बताएंगे जो हैं तो बड़े काम के लेकिन आप इन्हें प्ले-स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। आइए जानते हैं...

TubeMate-

यह एप आपको गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेगा। इस एप के जरिए आप यूट्यूब वीडियो को आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप की मदद से फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से भी वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं। यानी एक एप से आपके कई सारे काम होंगे। इस एप को यहां से डाउनलोड किया जा सकता है http://tubemate.net/

WiFi Kill- 

अपने वाई-फाई पर कंट्रोल रख सकते हैं। यानी आप अपने वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड किसी डिवाइस को डिस-कनेक्ट कर सकते हैं। इस एप में आप उन सभी यूजर्स को देख सकते हैं जो आपके वाई-फाई से कनेक्टेड हैं। इस एप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं wifikillapk.com

WhatsApp Plus-

इस एप को लेकर काफी बवाल हुआ था जिसके बाद इसे प्ले-स्टोर से हटा दिया गया था। व्हाट्सएप प्लस एप से आप अपने व्हाट्सएप में बहुत कुछ बदल सकते हैं। जैसे- लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं, ब्लू टिक और सेकेंड टिक को भी हाइड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें अलवेज ऑनलाइन मोड भी है और आप वॉयस कॉलिंग को भी डिसेबल कर सकते हैं। आप अपने व्हाट्सएप थीम को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप एचडी में फोटो शेयर कर सकते हैं। इसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है...https://www.malavida.com/en/soft/whatsapp-plus/android/ 

MiXplorer 

मिक्सप्लोरर्स को बेस्ट एंड्रॉयड फाइल मैनेजर एप कहा जाता है। इसका इंटरफेस शानदार है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 19 क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट है जिनमें गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, मेगा और वनड्राइव जैसे प्लेटफॉर्म्स के नाम शामिल हैं। इस एप में आपको कोई विज्ञापन भी नहीं मिलेगा और यह एप पूरी तरह से फ्री है। इस एप को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। https://forum.xda-developers.com/showthread.php?t=1523691 

छह कमाल के गैजेट्स जिसमे नहीं लगती बिजली

Asus Zenfone 7 बेंचमार्क पर हुआ स्पॉट

अपने वाई-फाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाये यह टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -