CISF और कोयला चोरों के बीच झड़प, 4 लोगों की मौत
CISF और कोयला चोरों के बीच झड़प, 4 लोगों की मौत
Share:

धनबाद: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और कोयला चोरों के बीच झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले में मिली जानकारी के तहत मृतक कोयला चोर बताए जा रहे हैं और यह मामला धनबाद जिला के कतरास स्थित ब्लॉक-2 क्षेत्र अंतर्गत बेनीडीह लिंक रेलवे साइडिंग का है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत देर रात तकरीबन 12:30 बजे कोयला चोरी करने पहुंचे लोगों और सीआईएसएफ जवानों के बीच भिड़ंत हो गई।

नॉनवेज न खाने पर भी श्रद्धा को पीटता था दरिंदा आफताब.., माँ-बाप देते थे पूरा साथ

इस दौरान जवानों ने फायरिंग की जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हो गए। वहीं मारे गए लोगों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। इस मामले में मृतकों का शव एसएनएचएमएस में रखा गया है। वहीं धनबाद एसडीएम बाघमारा पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इस मामले में घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पुलिस ने मौके से 21 बाइक भी बरामद की है। इस मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि केके लिंक साइडिंग से देर रात कुछ लोग कोयला लेने आए थे। वहीं उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं।

ऐसे में सीआईएसएफ जवानों ने टोका तो बहस शुरू हो गई जो आगे झड़प में तब्दील हो गई। इस मामले में यह भी बताया जाता है कि झड़प के दौरान सीआईएसएफ की ओर से फायरिंग की गई जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। हालांकि, सीआईएसएफ ने 1 घायल की ही पुष्टि की है।

इंदौर: संबंध बनाने की जिद कर रहा था GAY, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

डिंपल का प्रचार करने जा रहीं सपा विधायक की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं पूजा पाल

'केजरीवाल को ठोकना है', BJP पर तंज कसते हुए बोले दिल्ली के CM

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -