style="text-align: justify;">मध्यप्रदेश/झाबुआ : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिला स्थित डुलेरो निवासी राजस्थान के छोटा डोरा में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद बुधवार देर रात लौट रहे थे, तभी काकावनी थाना क्षेत्र के हरीनगर क्षेत्र में जीप अनियंत्रित हो गई।
इस हादसे में चार लोगों मांगी लाल, बसंती, अनिता और टीना की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन चार लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनमें तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।