उत्तराखंड: चार धाम यात्रा में अब तक 39 श्रद्धालुओं की मौत, डीजी हेल्थ ने बताई वजह
उत्तराखंड: चार धाम यात्रा में अब तक 39 श्रद्धालुओं की मौत, डीजी हेल्थ ने बताई वजह
Share:

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। जी दरअसल राज्य के स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ। शैलजा भट्ट ने हाल ही में इस बारे में बताया है। उनका कहना है कि इन सभी मौतों की वजह हाई ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी समस्याएं और माउंटेन सिकनेस (ऊंचाई से संबंधित समस्या) हैं। जी दरअसल उत्तराखंड में इस साल चार धाम यात्रा को शुरू हो केवल 13 दिन ही हुए हैं ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत से स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आप सभी को जानकारी दे दें कि बीते 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व से शुरू हुई चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की इन मौतों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में CM के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए और साथ ही मंदिरों में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर प्रत्येक धाम में दर्शन के लिए निर्धारित दैनिक श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या में एक हजार की बढ़ोतरी की है।

बता दें कि इस बार केदारनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। जी हाँ और कोरोना काल से पहले 6 महीने के दौरान 9 लाख 26 हजार लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए थे, जबकि 2020 में कोरोना के समय पूरे सीजन में सिर्फ 2 लाख 20 हजार लोगों ने ही दर्शन किए थे। ठीक ऐसे ही साल 2021 में 2 लाख 42 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, हालाँकि इस बार कुछ ही दिनों में से संख्या 1.5 लाख से ज्यादा पहुंच गई है।

बड़ी खबर! बाबा केदार के धाम में अब नहीं होंगे VIP दर्शन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

करना चाहते हैं सफल केदारनाथ यात्रा तो रास्ते में करें इस मंत्र का जाप

इस वजह से केदारनाथ यात्रा के बिना पूरी नहीं होती बद्रीनाथ धाम की यात्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -