राजस्थान में मिले कोरोना के 38 नए मामले, कुल संक्रमितों की तादाद हुई 1169
राजस्थान में मिले कोरोना के 38 नए मामले, कुल संक्रमितों की तादाद हुई 1169
Share:

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को 5, जोधपुर में 18 और टोंक में छह नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल सक्रमितों का आंकडा 1169 पहुंच गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में पांच नये संक्रमित मामले सामने आने के बाद कुल पाॅजिटिव की संख्या 491, जोधपुर में सत्रह नये पाॅजिटिव के साथ कुल तादाद 133, टोंक मे छह नये मरीज समेत कुल 77 तथा कोटा में चार नए पाॅजिटिव के साथ कुल तादाद 90 पहुंच गयी हैं।

इसके साथ ही नागौर में दो, अजमेर, झुंझुनू, और झालावाड में आज एक एक नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं। विभाग के मुताबिक, अब तक अजमेर में 7, अलवर में 7, बांसवाडा में 59, भरतपुर में 20, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 35, चुरू में 14, दौसा में 12,. धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 5, जयपुर मे 491, जैसलमेर में 30,, झुंझुनू में 36, जोधपुर में 133, करौली में 3, पाली में 2, सीकर में दो, टोंक में 77, उदयपुर में 4, प्रतापगढ में 2, नागौर में 9, कोटा में 90, झालावाड में 18,, बाडमेर में एक और हनुमानगढ में दो संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं।

विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 40 हजार 788 के नमूने लिए गये, 1169, पाॅजिटिव 33 हजार 736 नेगेटिव और 164 पाॅजिटिव से नेगेटिव बने 82 लोगों को अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी है तथा 5873 लोगों की जांच रिपोर्ट रिपोर्ट बाकी है।

कोरोना: GDP पर बोले RBI गवर्नर, कहा- G-20 देशों से बेहतर भारत की स्थिति

कोरोना वैक्‍सीन बनाने के करीब पहुंचा भारत, मिली बड़ी सफलता

लॉकडाउन में ख़त्म हुआ नूडल्स का स्टॉक, दिल्ली में सबसे ज्यादा किल्लत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -