नई दिल्ली : हमारे देश में दोस्त बनाते समय भी धार्मिक हित देखते है. ऐसा हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया है. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डिवेलपिंग सोसाइटीज (CSDS) द्वारा किए गए इस सर्वे में सामने आया है कि 91 फीसदी हिंदुओं के नजदीकी दोस्त हिन्दू होते है, हालाँकि इनमें से 33 फीसदी के नजदीकी दोस्तों में मुस्लिम भी हैं. मुस्लिम समुदाय की बात करे तो 95 फीसदी मुस्लिम के नजदीकी दोस्त मुस्लिम होते है, जबकि इनमें से 74 फीसदी के नजदीकी दोस्तों में हिन्दू भी हैं.
CSDS के सर्वे के अनुसार हिंदुओं और मुस्लिमों दोनों ही समुदाय के लोगों ने ज्यादातर अपने ही समुदाय से नजदीकी दोस्त बनाए. इसके अलावा सर्वे में यह भी सामने आया है कि गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और ओडिशा में मुस्लिम समुदाय अलग-थलग रहना पसंद करता है. सर्वे में लोगों से अन्य समुदाय के लोगों की देश भक्ति को लेकर भी सवाल पूछे, जिसमे सामने आया है कि सर्वे में शामिल 13 फीसदी हिंदुओं ने माना कि मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत देशभक्त होते हैं, जबकि 20 फीसदी हिंदुओं ने माना कि ईसाई समुदाय के लोग बहुत देशभक्त होते हैं.
सिखों के मामले में यह आंकड़ा 47 फीसदी का है. अगर मुस्लिम समुदाय की माने तो 77 फीसदी मुस्लिम अपने समुदाय के लोगों को बेहद देशभक्त मानते हैं, वहीं 26 फीसदी ईसाई ऐसे हैं जो मुस्लिमों में बहुत देशभक्ति की भावना देखते हैं. सिखों की बात करें तो महज 66 फीसदी सिख को हिंदुओं में अपार देशभक्ति की भावना नजर आती है.
गिरिराज सिंह ने कहा, राम जी की शोभायात्रा क्या पाकिस्तान में निकालें
योगी की हिन्दू युवा वाहिनी में सावधानी से हो रही है भर्ती
गौमांस का विरोध करने पर अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान को पद से हटाया
जम्मू कश्मीर से हटाए जाऐंगे रोहिंग्या मुसलमान
देवबंद के मौलाना का विवादित बयान, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं करना चाहिए नौकरी