हरियाणा : अब तक 3281 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में सामने आए 327 नए मरीज
हरियाणा : अब तक 3281 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में सामने आए 327 नए मरीज
Share:

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा में 24 घंटे में 327 नए मामले सामने आए हैं. अकेले गुरुग्राम में 200 से अधिक मामले मिलने से स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 3281 हो गई है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 24 है. वहीं करनाल में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. संक्रमण से रिकवरी रेट 34.23 प्रतिशत हो गया है. जबकि संक्रमण फैलने की दर 2.56 प्रतिशत है. 4525 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जबकि 28746 मरीजों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है.

सबसे पढ़े लिखे राज्य में हुई गर्भवती हथिनी की निर्मम मौत, पशुओं पर अत्याचार देख न रहे मौन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुग्राम में 215, फरीदाबाद में 35, झज्जर में 2, नूंह में 4, अंबाला में 1, पलवल में 7, पानीपत में 1, जींद में 1, करनाल में 5, सिरसा में 1, फतेहाबाद में 2, भिवानी में 12, रोहतक में 13, नारनौल में 3, हिसार में 8, रेवाड़ी में 11, कैथल में 3, नए मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में 34 मरीज ठीक हुए हैं.

कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दिए संकेत

अगर आपको नही पता तो बता दे कि अब तक गुरुग्राम में 1410, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 105, नूंह में 82, अंबाला में 70, पलवल में 86, पानीपत में 66, पंचकूला में 27, जींद में 33, करनाल में 74, यमुनानगर में 9, सिरसा में 48, फतेहाबाद में 27, भिवानी में 57, रोहतक में 110, नारनौल में 73, हिसार में 69, रेवाड़ी में 34, चरखी दादरी में 13,  कैथल में 33 व कुरुक्षेत्र में 37 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 14 इटालियन और 21 अमेरिका से आए लोग भी संक्रमित पाए गए थे. वही, ठीक होने वालों में गुरुग्राम में 288, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, अंबाला में 40, पलवल में 44, पानीपत में 46, पंचकूला में 26, जींद में 24, करनाल में 20, यमुनानगर में 9, सिरसा में 13, फतेहाबाद में 7, भिवानी में 6, रोहतक में 11, नारनौल में 21, हिसार में 5, रेवाड़ी में 4, चरखी दादरी में 1, कैथल में 6, कुरुक्षेत्र में 17 मरीज रिकवर हो चुके हैं. सभी 14 इटालियन संक्रमित भी ठीक हो चुके हैं. जबकि अमेरिका से आए 21 में से 2 मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं.

रातों की नींद उड़ा देगा कोरोना संक्रमण का नया आंकड़ा, धड़ल्ले से हो रही मरीजों की मौतें

इन मरीजों को कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं, जानें क्या है जानकारों की सलाह

कांग्रेस ने सरकार की बदहाली पर साधा निशाना, स्वास्थ्य केंद्रो की हालत पर कही यह बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -