कीवा: सर्दियों में इंफ्लुएंजा से यूक्रेन में 313 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थय अधिकारियों ने बताया कि ज्यादतर मौतें एच1एन1 यानि स्वाइन फ्लू के वायरस के फैलने से हुई है। हांलाकि मृतकों की कोई सटीक संख्या अभी किसी को भी ज्ञात नहीं है।
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ये मौत यूक्रेन के कई हिस्सों में हुई है, लेकिन दक्षिण ओडेसा और कीव सबसे अधिक प्रभावित हुए है। ओडेसा में जहां 40 लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हुई है, तो वहीं कीवा में 37 लोगों की जानें गई है। कहा जा रहा है कि मृतकों का टीकाकरण नहीं हुआ था। साथ ही मरने वालों में से दो-तिहाई ने काफी देर से इलाज शुरु करवाया।
16 जनवरी को यूक्रेन ने इंफ्लुएंजा को महामारी घोषित किया। इससे देश की 9.6 फीसदी आबादी प्रभावित है। प्रशासन ने कॉलेजों, स्कूलों और किंडरगार्टन को बंद करने का आदेश दिया है और इस वायरस से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर रक्षात्मक मास्क पहनने की सलाह दी गई है।