पश्चिम बंगाल में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 53 संक्रमितों ने तोड़ा दम
पश्चिम बंगाल में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 53 संक्रमितों ने तोड़ा दम
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से 53 और लोगों की मृत्यु होने से बुधवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,730 पहुंच गया. लेकिन इस संक्रमण के 3,107 नये केस सामने आने के बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 1,90,063 हो गया. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने यह सूचना दी है. डिपार्टमेंट ने अपने बुलेटिन में बताया है कि मंगलवार की शाम से इस बीमारी से 2,967 और लोगों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.76 फीसदी हो गई. बुलेटिन के मुताबिक,प्रदेश में अभी 23,341 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.

भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में कोरोना वायरस के नए केसों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. गुरुवार को 95,735 नए केस सामने आए. इन नए केसों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. आंकड़े के मुताबिक, अब तक 34 लाख 71 हजार से अधिक लोग ठीक हो गए हैं.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से गुरुवार प्रातः अद्यतन किए गए आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,172 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 75,062 हो गया है. भारत में संक्रमण के केस बढ़कर 44,65,864 हो गए हैं, जिनमें से 9,19,018 लोगों का इलाज चल रहा है और 34,71,784 लोग इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कुल केसों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.  

MP में ऑक्सीजन की कमी पर CM शिवराज ने कही यह बात

बागपत में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, सरकारी दूकान से खरीदी थी बोतल

बांग्लादेश की टीम पर फिर गिरी कोरोना की गाज, स्टार बल्लेबाज और कोच मिले कोविड पॉजिटिव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -