तीन हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
तीन हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला जयपुर से सामने आया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कई जिलों में शराब उत्पादक की बिक्री के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाले तीन हजार रुपए के ईनामी बदमाश को जालूपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया जा चुका है. इस समय पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है. इस मामले में डीसीपी (नोर्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि, ''गिरफ्तार आरोपी सुरेश चंदेला (40) हरसोरा अलवर हाल निवारू रोड झोटवाड़ा का रहने वाला है.''

इस मामले में बताया गया है कि ''महेश नगर निवासी नितेश गुप्ता ने नवंबर 2017 में प्रकरण दर्ज कराया था कि आरोपी सुरेश चन्देला ने एल्कोहोलिक व नॉन एल्कोहोलिक उत्पादों के विक्रय के लिए सी एण्ड एफ के नाम पर 35 लाख 60 रुपए हड़प लिए. इसी तरह दो अन्य लोगों से भी शराब उत्पादक की बिक्री के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पे थे. प्रकरण दर्ज होने पर लाखों रुपए हड़पकर आरोपी फरार हो गया.''

इस मामले में यह भी बताया गया है कि बदमाश सुरेश चंदेला की गिरफ्तारी के लिए तीन हजार रुपए की ईनाम की घोषणा की गई और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी सुरेश चंदेला को धर-दबोचा. इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि राजस्थान के कई जिलो में शराब उत्पादन की बिक्री के नाम पर लोगों से लाखों रुपए हड़पे है और पुलिस पूछताछ में आरोपियों से कई अन्य धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हो चुका है.

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार, इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश: दमोह में आंठवी की छात्र के साथ हैवानियत, डरा-धमकाकर कई बार किया दुष्कर्म

उत्तराखंड: रेलवे बाउंड्री के पास मिली खून से लथपथ लाश, इलाके में फैली दहशत

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -