काहिरा में आग से 3 मरे, 91 घायल

काहिरा : मिस्त्र की राजधानी काहिरा के एक व्यस्त कमर्शियल काम्प्लेक्स के इलाके के एक होटल और आसपास के  इलाके की इमारतों में भीषण आग लगने से 3 लोगों के मरने के साथ ही 91 लोगों के घायल होने का समाचार है. यह जानकारी मिस्त्र की एम्बुलेंस सेवा ने दी.

उधर, मिस्त्र की सरकारी न्यूज एजेंसी एमईएनए ने आंतरिक मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि घनी आबादी वाले अताबा इलाके में छ: मंजिली होटल एंडलूसिया के अंदर आधी रात के लगी आग ने आसपास की इमारतों को भी चपेट में ले लिया, जिसमें एक गोदाम भी शामिल था.

एम्बुलेंस प्राधिकरण ने बताया कि अधिकाँश घायलों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. आधे घायलों का इलाज घटनास्थल पर ही किया गया. बाकी का इलाज अस्पताल में किया गया.आग पर 6 घंटों में काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -