2018 तक लगभग 3 लाख लोगों की होगी भर्ती -जानिए कुछ खास खबर
2018 तक लगभग 3 लाख लोगों की होगी भर्ती -जानिए कुछ खास खबर
Share:

नयी दिल्ली- मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की शिक्षित होने के बाद भी बहुत से युवा बेरोजगार है. इस बात को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ सकता है. एक तरफ जहां अमेरिका में वीजा नीतियों में बदलाव की आशंका के मद्देनजर कई भारतीयों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है, इस बीच भारत से एक अच्छी खबर है. अगले साल तक केंद्र सरकार में करीब 2.83 लाख नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पिछले हफ्ते पेश 2017-18 के आम बजट में यह अनुमान जताया गया है.

बजट दस्तावेज के अनुसार 2018 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 35.67 लाख होने का अनुमान है जो 2016 की 32.84 लाख संख्या के मुकाबले 2.83 लाख अधिक है.

गृह मंत्रालय में निकलेंगी नौकरियां 
गृह मंत्रालय 2018 में अपने कर्मचारियों की संख्या 6,076 बढ़ाकर 24,778 करेगा. अगले साल तक पुलिस विभागों में करीब 1.06 लाख भर्तियां की जाएंगी ताकि इनकी संख्या को बढ़ाकर 11,13,689 तक पहुंचाया जा सके. 2016 के आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के तहत विभिन्न पुलिस विभागों में कुल कर्मचारी संख्या 10,07,366 है.


दस्तावेज के अनुसार विदेश मंत्रालय भी अपने कार्यबल में 2109 लोगों की बढ़ोतरी कर सकता है. वर्ष 2016 के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अभी 9,294 है. इसी प्रकार केंद्र सरकार के नए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भी 2,027 नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. 2016 में यह संख्या मात्र 53 थी.

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि अतिरिक्त कार्यबल से अधिक जन-केन्द्रित सरकार बनाने में मदद मिलेगी.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभिन पदों पर भर्ती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -