3 दिनों की तेजी के बाद कच्चा तेल थमा

तीन दिनों की तेजी के बाद कच्चे तेल पर ब्रेक लग गया है. बीते दिनों नायमेक्स पर कच्चे तेल का भाव 1 फीसदी गिरकर 47 डॉलर की नीचे फिसल गया. हालांकि भारत के लिए बेहतर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में गिरावट नायमेक्स क्रूड के मुकाबले कम थी. जानकारी के अनुसार अप्रैल में तेल उत्पादक ओपेक देशों ने प्रति दिन करीब 3.25 करोड़ बैरल का उत्पादन किया है|

डॉलर ने भी कच्चे तेल पर दबाव बनाए रखा और दूसरी करेंसीज से डॉलर 2 हफ्ते की उचाईयो पर पर है. कच्चे तेल की कीमतों पर मुनाफावसूली का दबाव भी देखने को मिला, और पिछले 6 हफ्तों में पांच हफ्ते तेजी दर्ज की गई है. पूरे हफ्ते के दौरान कच्चे तेल में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -