ISIS ने ईशनिंदा का आरोपी बताकर 3 लोगो का सिर कलम किया
ISIS ने ईशनिंदा का आरोपी बताकर 3 लोगो का सिर कलम किया
Share:

बगदाद : IS की क्रूरता की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें ISIS के आतंकी इराक के एक शहर में सरेआम तीन लोगों के सर कलम करते नजर आ रहे है। ISIS ने दावा किया है कि इन तीनों ने ईशनिंदा की थी, इसलिए उनका मौत की सजा दी गई है। तस्वीर में कथित ईशनिंदा के आरोपियों की आंख पर काली पट्टी बंधी गई हो और हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं। वहीं हथियार लिए कुछ नकाबपोश आतंकी उन्हें चारों ओर से घेरे हुए हैं। एक नकाबपोश आतंकी ने अपने हाथो में बड़ी तलवार लिए है। इसके बाद उनका कमांडर तीनों को ईशनिंदा का आरोपी बताकर सिर कलम करने का फरमान सुनाता है। वहां इस्लामिक स्टेट समर्थकों की भीड़ में कम उम्र के लड़के खड़े नजर आ रहे हैं।

वाही दूसरी और सीरिया के रक्का शहर में अमेरिकी नेतृत्व में किए गए ड्रोन हमलों में ब्रिटिश ISIS आतंकी अबु अब्दुल्ला अल ब्रिटानी की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, अब्दुल्ला बीते शनिवार कार से कहीं जा रहा था, तभी ड्रोन हमले के जरिए उसे निशाना बनाया गया। इस अकाउंट से आतंकी की कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं। गौरतलब है कि आतंकी संगठन ISIS ने बीते एक वर्ष में सीरिया में 3,000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मानवाधिकार संगठन "सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स" द्वारा 29 जून को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, ISIS अब तक 3,027 लोगों को मार चूका है। मारे गए लोगों में 1,787 नागरिक हैं। जिसमें 74 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -