तेलंगाना में सामने आए कोरोना के 2932 नये मामले
तेलंगाना में सामने आए कोरोना के 2932 नये मामले
Share:

हैदराबाद : तेलंगाना में इस समय कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. दिन पर दिन यहाँ मामलों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है. यहाँ बीते 24 घंटे में 2,932 नये मामले दायर किये गये हैं. आप सभी को बता दें कि अब यहाँ पर संक्रमितों की संख्या बढ़ चुकी है और यह बढ़कर कुल 1,17,415 हो चुकी है. जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीते शुक्रवार को एक बुलेटिन जारी की गई और इस बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

इस बुलेटिन को माने तो यहाँ एक दिन में 11 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसके अलावा यहाँ पर अब मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. यहाँ मरने वालों की संख्या बढ़कर 799 हो चुकी हैं. जी दरअसल बीते 24 घंटे में यहाँ से 1,850 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीँ बताया जा रहा है कि अब तक 87,675 अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया गया है. जी दरअसल इस समय तेलंगाना में 28,941मामले सक्रिय हैं और इसी के साथ ही देश में रिकवरी दर 76.33 फीसदी हो गया है. इसके अलावा तेलंगना में रिकवरी दर 74.06 फीसदी बताया जा रहा है.

वहीँ दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 61,300 लोगों का कोरोना टेस्ट हुए है. इनमे 10,621 लोग वायरस संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,93,090 तक पहुंच चुकी है. यहाँ एक दिन 8,528 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं और इससे राज्य में अब तक 2,95,248 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जी राज्यभर में पिछले 24 घंटे में 92 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राज्य में वर्तमान में 94,209 वायरस एक्टिव केस हैं और राज्यभर में अब तक कुल 34,79,990 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

अंकिता संग नाम जुड़ने पर कुशाल टंडन ने जाहिर किया अपना गुस्सा, एक्टर ने दिया ये जवाब

महेश भट्ट की गर्लफ्रेंड कहलाने से नाराज हैं रिया, कही यह बात

इस तरह कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं अमिताभ, सेट से शेयर की तस्वीरें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -