दिल्ली चुनाव परिणाम Live:  28 सीटों पर आप प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत, 40 सीटों पर फैसला बाकी
दिल्ली चुनाव परिणाम Live: 28 सीटों पर आप प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत, 40 सीटों पर फैसला बाकी
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रारंभिक रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक के रुझान के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं वह 35 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा को अभी तक सिर्फ 2 सीट पर ही जीत मिली है, वहीं भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है। ये जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है।

दिल्ली चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी बोले, हम नफरत की राजनीति नहीं करते हैं, हम सबका साथ सबका विकास की बात कहते हैं। चुनावों के दौरान बहुत सी बातें कही जाती हैं, किन्तु  हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक बाधित किया जाए। हमने कल भी उसका विरोध किया था, आज हम भी उसका विरोध कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, हम इसका मूल्यांकन करेंगे। जब हम अपनी उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं देते हैं, तो निराश हो जाते हैं, किन्तु मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वे निराश न हों ... 2015 की तुलना में हमारे जीतने का फीसद बढ़ा है।

दिल्ली चुनाव परिणामों के बीच सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, चांदी का भी भाव घटा

टी 20 से सन्यास ले सकते हैं डेविड वार्नर, जल्द करने वाले हैं ऐलान

NPA की डेढ़ साल की रिकॉर्ड वसूली से सरकारी बैंकों की हालत में आया सुधार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -