चीनी बाजार से 25 लाख गाड़ियां होंगी वापस, खराब एय़रबैग बने कारण
चीनी बाजार से 25 लाख गाड़ियां होंगी वापस, खराब एय़रबैग बने कारण
Share:

जापान की दिवालिया हो चुकी कंपनी तकाता द्वारा बनाए गए एय़रबैग्स के कारण चीन के बाजर से 25 लाख गाड़ियों को वापस लिया जा रहा है, जो कंपनी के लिए वाकई चिंता की बात है। चीनी अधिकारियों के अनुसार, जनरल मोटर्स चीन 25 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगा रही है।

यह अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बड़ा झटका माना जा रहा है। जी.एम. और उसकी संयुक्त उद्यम भागीदार शांगहाए जी.एम. अगले महीने से गड़बड़ी वाले एयरबैग्स लगे वाहनों को बाजार से वापस लेना शुरू करेगी। इसमें शेवरले और ब्विक कार्स शामिल होंगी।

कंपनी को इन गाड़ियों से एयरबैग्स को मुफ्त में बदलना होगा। तकाता ने दुनियाभर की कई बड़े वाहनों में लगे करोड़ों एयरबैग्स को वापस मंगाए है। इनमें से 7 करोड़ एय़रबैग्स अकेले अमेरिका से बुलवाए गए है। दरअसल इन एयरबैग्स के फटने का खतरा है। खबर है कि दुनिया भर में इस खामी के कारण 16 लोगों की जानं गई है व कई लोग घायल हुए है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -