हाल ही में अपराध का एक मामला अंधेरी के एमआईडीसी इलाके से सामने आया है. इस मामले में एयरलाइंस में काम करनेवाली एक 25 साल की युवती के साथ सामुहिक बलात्कार हुआ है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ एमआईडीसी पुलिस ने युवती के कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के तौरा पर काम करनेवाले 23 साल के स्वप्नील अरुणकुमार बडोनिया को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस अन्य दो आरोपियों से पुछताछ भी कर रही है और एमाईडीसी पुलिस ने युवती की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस मामले में ''हैदराबाद में काम के लिए गई युवती सोमवार को मुंबई में फिर से वापस आई और उस समय कंपनी के कार में युवती को घर छोड़ने के लिए सुरक्षा अधिकारी स्वप्नील बडोनिया आया हुआ था.
युवती ने मालाड स्थित अपने घर पर सामान रखने के बाद स्वप्नील के साथ ड्रींक करने की इच्छा जाहीर की. जिसके बाद दोनों ड्रीक्स करने के लिए मालाड के 'गॅलेक्सी ऑफ स्टार बार' में पहुंचे. दोनों नशे के हालत में थे. घर में जाने के बाद युवती की नशे में धूत्त हालत को देखकर घरवाले किसी तरह का बवाल ना मचाए इसलिए युवती ने स्वप्नील के साथ किसी लॉज में जाने का फैसला किया.'' वहीं इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ स्वप्नील और युवती की नशे में धूत्त हालत को देखकर होटल वाले ने उन्हे रुम देने से मना कर दिया और उसके बाद स्वप्नील युवती को अंधेरी के शेरे-ए-पंजाब, कमलेश अपार्टमेंट में ले गया.
वहीं उसके बाद अपार्टमेंट में पहले से ही स्वप्नील के दो दोस्त मौजूद थे और नशे की हालत में स्वप्नील ने उसके साथ संबंध बनाए. उसके बाद जब युवती को सुबह जब होश आया तो उसे अहसास हुआ की उसके साथ अत्याचार किया गया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने स्वप्नील केको गिरफ्त में लिया है और उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर सकती है.
बेटी पर टिप्पणी करने से रोका तो ऑटो चालक की चाकू गोदकर हत्या
कानपुर में दो दिन से लापता मीट व्यापारी का इस हालत में मिला शव