कर्नाटक में कोरोना ने ढाया कहर, फिर सामने आए इतने केस
कर्नाटक में कोरोना ने ढाया कहर, फिर सामने आए इतने केस
Share:

मंगलवार को कर्नाटक में बीते 4 माह में पहली बार एक दिन में 2,000 से अधिक कोविड-19 मरीजों की संख्या दर्ज  कर चुके है. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 2050  कोरोना के मामलों की जानकारी दी. जिसके पूर्व नवंबर 2020 में राज्य में 2000 से अधिक केस सामने आए थें. रिपोर्ट की माने तो 2050 नए केसों में से 1280 मरीजों के केस केवल बेंगलुरु शहर में दर्ज किए गए हैं, जबकि कलाबुरागी 129 और मैसूरु में 100 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है.

राज्य के कोरोना वायरस  दैनिक मीडिया बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटो में कोविड की पोजिटिविटी रेट 2.03 फीसद है. वहीं कर्नाटक के कोरोना वायरस स्टेट वॉर रूम के अनुसार बीते 7 दिनों में कोरोना के केसों में 1.6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. वहीं बुलेटिन में कहा  गया कि बीते  24 घंटे में इस संक्रमण से राज्य में 5 लोगों की जान गई है. जिसके उपरांत राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12,449 हो गई है.

मरीजों को थी सांस लेने में तकलीफ:  जंहा इस बात का पता चला है 5 मरीज़ों की सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और ये इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) के मरीज़ थे. इन मृतकों में से दो की उम्र 51 वर्ष थी, शेष 3, 60, 66 और 75 वर्ष के थे. इस दौरान वैसे मरीज जिन्हें देखभाल की अधिक आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या राज्य भर में 136 पर है. जिसमें से बेंगलुरु में ऐसे 45 मरीज हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -