इन कलर ऑप्शन में मिलेगी BS6 Mahindra XUV500
इन कलर ऑप्शन में मिलेगी BS6 Mahindra XUV500
Share:

भारत की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नई BS6 Mahindra XUV500 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.आज के समय में कार खरीदारों के बीच कारों के कलर्स बहुत ज्यादा मायने रखते हैं.अगर आप भी कार के कलर पर अधिक ध्यान देते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि BS6 महिंद्रा एक्सयूवी 500 किन-किन कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगी.यहां हम आपको इस एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

Hero Glamour 125 से Honda SP 125 कितनी है अलग, जाने तुलना 

अगर बात करें कलर ऑप्शन की तो BS6 Mahindra XUV500 CRIMSON RED, MYSTIC COPPER, OPULENT PURPLE, VOLCANO BLACK, PEARL WHITE, MOONDUST SILVER और LAKE SIDE BROWN में उपलब्ध है.Lake Side Brown कलर सिर्फ W9 और W11(O) वेरिएंट में ही उपलब्ध है.​

FCA : इस तरह घर बैठे आसानी से अपना पंसदीदा वाहन करें बुक

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंजन और पावर के मामले में नई Mahindra XUV500 में 2179cc का इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 152.87 Hp की पावर और 1750-2800 Rpm पर 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.वहीं ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.वही, Mahindra XUV500 के फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैकफर्शन टाइप सस्पेंशन और रियर में एंटी रोल बार के साथ मल्टीलिंक सस्पेंशन दिया गया है.ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में XUV500 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है.डाइमेंशन के मामले में XUV500 की चौड़ाई 1890mm, लंबाई 4585mm, ऊंचाई 1785mm, व्हीलबेस 2700mm, ग्रोस व्हीकल वेट 2510 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर की है.

महंगी कार को लेकर लॉकडाउन में रॉइड करना पड़ा भारी

हीरो अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द करेगा लॉन्च

इस जानी मानी टू-व्हीलर्स कंपनी की ब्रिकी हुई शून्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -